सीहोर…मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी लोगों से अपील की है कोरोना सक्रमंण की दूसरी लहर जैसी गंभीर बीमारी के चलते होली पर्व को ध्यान में रखते हुए घर में मनाए सुरक्षित मनाए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें ,वही मध्य प्रदेश के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कोरोना बिमारी को गंभीरता से ले और इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के एसपी एस एस चौहान के निर्देश पर सीहोर जिले की पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रही है होली पर्व को लेकर ड्यूटी कर रही है हम बात कर रहे है इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी अपने महिला बल सब इस्पेक्टर जिनास्तिका धुर्वे,निशु चौधरी ,नेहा यादव आरक्षक के साथ इछावर शहर मै ड्यूटी को अजांम दे रही है ,लगातार शहर मै गश्त कर रही है।