मुख्यमंत्री की विधानसभा बुदनी से रेतचोरी कर रहा था देवास जिलें का रेतमाफिया ,सीहोर जिला प्रशासन एक्शन में

सीहोर..मध्यप्रदेश में 30 जून से 31 अक्टूबर तक एनजीटी ने नर्मदा में खनन करने के लिए रोक लगाई, लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुदनी विधानसभा के छिपानेर से अवैध रूप से कच्चा रास्ता बनाकर देवास जिले के रेत माफिया रेत परिवहन कर रहा है छीपानेर से खेडा रोड के बीच नदी है जो देवास और सीहोर जिलें की सीमा को चिन्हित करती है लेकिन देवास जिले के रेतमाफिया ने नदी के ऊपर कच्चा रास्ता बना कर छीपानेर से डंपर ट्रेक्टर ट्राली से अवैध उत्खनन करके अवैध परिवहन कर रहा है ,वही एनजीटी की रोक लगने के बाद सारी खदानें बंद है लेकिन देवास जिले के रेतमाफिया खातेगांव से लेकर खेड़ा खिडकियां, कुलारी होते हुए सीहोर जिले की सीमा पर छीपानेर से अवैध उत्खनन कर रहा है जिससे मध्यप्रदेश सरकार को राजस्व का करोडों का नुकसान कर रहा है ,प्रायवेट जगहों से रास्ता ,कच्चा पुल बनाकर रेत की चोरी कर रहे है कुलारी गांव के ग्रामीण कमल कीर,महेंद्र ,सतोष बताते है कि देवास जिले का प्रशासन मिला हुआ है और माईनिग विभाग मे खनिज इस्पेक्टर है सोंलकी जो दबाव बनाते है हम ग्रामीणों पर कहते है छुट्टी शिकायतों मै अदंर करवा देगें यह रेत के डंपर रोके तो ,वही प्रधानमंत्री सड़क को पुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है पांच साल की गांरटी थी लेकिन पांच भी पुरे नही हुए ओर रेतमाफिया ने रोड़ को जर्जर कर दिया है ।सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है लेकिन कोई हल नही हुआ है ।मुख्य मार्गों पर अवैध स्टाक लगाकर देवास इदौर रेत भेज रहे है रेतमाफिया ,गौरतलब है कि छीपानेर और खेड़ा के बीच जो कच्चा रास्ता बनाया है उस पर कही बार डंपर पलटने और दुघर्टना होने से बच गई है क्योंकि नदी की धारा को रोक कर कच्चा पुल बना दिया है इसको लेकर भोपाल कमीश्नर कवींद्र कियावत ,सीहोर कलेक्टर चद्रमोहन ठाकुर ने सख्त निर्देश दिए है तोड़ने के कच्चे पुल को ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page