अपराध

थाने के सामने दुकान में घुसे हथियारबंद चोर, परिजनों से बोले हम चोर हैं

पुलिस ने लिया आवेदन, दो दिन बाद भी एफआईआर नहीं

सीहोर। जिले के शाहगंज में चोरों के जबरदस्त हौंसले बुलंद होने का मामला सामने आया है, जहां थाने के सामने सडक़ के उस पर महज 100-150 मीटर की दूरी पर हथियारबंद चोर एक दुकान में घुस गए. नीचे दुकान हैं, जबकि ऊपर परिवार निवास करता है. खटपट की आवाज आई तो एक बच्चा उठा और परिजनों को उठाया. जब परिजन नीचे दुकान में उतरकर आए तो तीन लोग नजर आए, जिनके पास हथियार थे. परिजनों ने पूछा कौन हो, तो बोले हम चोर हैं और 10-12 लोग हैं. चुपचाप अंदर चले जाओ. मौके की नजाकत को देखते हुए परिजन ने दरवाजे लगा लिए और सूझबूझ का परिचय देते हुए आसपास पड़ोसियों को मोबाईल के जरिए सूचना दी. जब सभी लोग एकत्रित हुए तो चोर भागते नजर आए. इस मामले में पीडि़त परिवार दो दिन से थाने के चक्कर लगा रहा है, लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी है, आवेदन लिया गया है.
आवेदक अशोक जोशी आ. नन्नूलाल जोशी द्वारा शाहगंज थाना प्रभारी के नाम दिए आवेदन में लिखा कि 22 जून की रात लगभग 3.30 बजे शनि मेंदिर से लगे आवेदक की दुकान की शटर के ताले तोडक़र हथियर के साथ तीन लोग अंदर घुस गए, तभी अचानक मेरे लडक़े की नींद खुल गई, उसने पूछा कौन हो, उनमें से एक व्यक्ति बोला चोर है, तभी ऊपर रह रहे परिवार के सदस्यों ने कहा कौन हो तो बोले हम 8-10 लोग हैं। चुप रहो, तभी मैंने डर के दरवाजे बंद कर लिए एवं पड़ोसी भाई सहित अन्य भाईयों को सूचना दी. तभी 15-20 मिनट में हमारे सभी भाई सदस्य लोग आ गए. इस दौरान वो लोग भाग खड़े हुए. चोरों की निडरता और हौंसला देखते हुए यदि मैं सूझबूझ से दरवाजे बंद नहीं करता तो कोई बड़ी वारदात घट सकती थी. श्रीमान जी से निवेदन है कि मुख्य सडक़ों पर लगे कैमरों की मदद से जांच कर प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज करें.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us