Blog

सीहोर भाजपा के नए कार्यालय में इन्हें ‘नो एंट्री’

भोपाल. राजधानी भोपाल के नजदीकी जिला मुख्यालय पर एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी ने अपना ठिकाना (कार्यालय) बदला है. भाजपा का अब नया कार्यालय सीहोर बस स्टैंड के पीछे बहावलपुरी धर्मशाला में खोला गया है. कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा की मौजूदगी में हुआ, इसी के साथ पहली बैठक भी आयोजित की गई. अंदरखाने के अनुसार नया कार्यालय, नए नियम के साथ शुरू हुआ है. नए नियम के अनुसार बीजेपी कार्यालय में आयोजित होने वाली बैठकों में अपेक्षित (आमंत्रित) कार्यकर्ता-पदाधिकारियों को ही एंट्री मिलेगी, शेष नो एंट्री में रहेंगे.
भारतीय जनता पार्टी का नया जिला कार्यालय अब शहर के केंद्र में बस स्टैंड के पीछे स्थित बहावलपुरी समाज की धर्मशाला में तैयार हो गया है। सोमवार को कार्यालय का उद्घाटन हुआ और पहली बैठक भी यहीं आयोजित की गई। भाजपा के इस नए ठिकाने पर अब सभी संगठनात्मक गतिविधियां और आयोजन किए जाएंगे।
स्वयं का भवन नहीं है!
गौरतलब है कि पिछले कई सालों से भाजपा के पास अपना निजी कार्यालय भवन नहीं है। इस वजह से पार्टी को किराए के भवनों में कार्यालय चलाना पड़ता है और जिलाध्यक्ष के बदलने के साथ ही कार्यालय का स्थान भी बदल जाता था। पूर्व जिलाध्यक्ष रवि मालवीय के कार्यकाल में कार्यालय सीहोर-इछावर रोड पर था, जो शहर से दूर होने के कारण कार्यकर्ताओं के लिए असुविधाजनक था। अब नया कार्यालय शहर के मध्य में होने से जिले भर से आने वाले कार्यकर्ताओं को काफी सुविधा होगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us