Blog

मंत्रीजी के इछावर में जलसंकट, पेड़ की लगाई परिक्रमा

भोपाल. प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के विधानसभा क्षेत्र में जलसंकट के हालात बने हुए हैं. इस सीजन में अब तक चार गांवों के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर पेयजल संकट के हालात बयां किए हैं. अब ग्राम कांकडख़ेड़ा के ग्रामीणों ने पेड़ की परिक्रमा कर विरोध जताया है।
इछावर विकासखण्ड कालापीपल के ग्राम नांदनीए ग्राम कांकडख़ेड़ा में फरवरी के महीने से ही जल संकट हो रहा है। ऐसी भीषण गर्मी में ग्रामीण जनता महिला, बुजुर्ग, बच्चे दिन भर पानी के लिए मशक्कत करते रहते है। 1-2 किमी दूर कुएं से पानी लाने को मजबूर है। कहीं पैदल, कही साईकिल से, कही मोटर साईकिल, कहीं बैलगाड़ी से पानी लाने को मजबूर है। ग्राम नांदनी में 7 हजार की जनसंख्या है, 15 हैण्डपंप स्थापित है, जल स्तर नीचे चले जाने के कारण सब सूख गए है। गांव में नल-जल योजना भी है परंतु पानी न होने के कारण बंद पड़ी है। गांव से बाहर एक टयूबवेल पंप है जिससे घंटा-दो घंटा के लिए पानी आता है जिससे ग्रामीण जनता की प्यास नही बूझ पाती है।
ऐसे ही ग्राम कांकडख़ेड़ा की जनसंख्या 2 हजार के लगभग है, 5 हैण्डपंप लगे हुए है परंतु सब सूखे पड़े है। ग्रामीण जनता गांव से 2-3 किमी दूर कुए से पानी लाने को मजबूर है। दोनो गांवों में जलसंकट दूर करने हेतु दोनों गांवों के सरपंचों द्वारा समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री, मुख्य सिंचव, पीएचई मंत्री, प्रमुख सचिव व प्रमुख अभियंता लोस्वा. यांत्रिकी विभाग भोपाल को 1 माह पूर्व ही आवेदन देकर ग्राम नांदनी में 7 हजार की जनसंख्या व बड़ा गांव होने के कारण 4 नलकूप खनन कराने एवं ग्राम कांकडख़ेड़ा में 2 हजार से अधिक की जनसंख्या होने के कारण 2 नलकूप खनन कराने की मांग कर चुके है।
मुख्यमंत्री कार्यालय एवं पी एच ई मंत्री द्वारा भी 1 माह पूर्व दोनों गांवों में 6 नलकूप खनन कराने के निर्देश दिए जा चूके है। प्रमुख अभियंता लो.स्वा. यांत्रिकी विभाग भोपाल द्वारा भी दोनों गांवों में 6 नलकूप खनन कराने के लिखित निर्देश दिए जा चूके है। जब सीएम कार्यालय एवं पीएचई मंत्री के दिए निर्देश के एक माह बीत जाने के बाद भी नहीं किया नलकूप खनन तो ग्रामीण जनता ने गांव में रैली निकालकर पंचायत भवन के सामने किया जमकर प्रदर्शन। इस मौके पर पूजा बाई राठौर, कमला बाई राठौर, कृष्णा मेवाड़ा, कांता बाई गोस्वामी, सीमा मेवाड़ा, जसमत सिंह, विक्रम मेवाड़ा, अरविंद मेवाड़ा, रामचरण, हरि प्रजापति, सोनू राठौर, राजाराम गोस्वामी, विशाल गोस्वामी दोनों गांव में जल संकट दूर करने हेतु शीघ्र नलकूप खनन कराने की मांग को लेकर जमकर किया प्रदर्शन।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us