
सीहोर। सीहोर नगर पालिका द्वारा आयोजित किए गए भव्य 51 करोड़ रुपए के भूमिपूजन समारोह में सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश सरकार के चार मंत्री व सांसद आ रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीहोर में 1 घंटा 40 मिनट तक रुकेंगे.
जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीएम हाऊस से 12.10 बजे रवाना होंगे, जबकि 12.25 बजे स्टेट हैंगर भोपाल पहुंच जाएंगे. दोपहर 12.30 बजे हेलिकॉप्टर से रवाना होकर सीएम 12.50 बजे सीहोर पहुंच जाएंगे. कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद सीएम डॉ. यादव दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर 2.50 बजे भोपाल पहुंच जाएंगे.



