पॉलिटिकल तड़कामध्यप्रदेश

‘मामा के घर’ हुआ कन्याभोज, नई बहुओं ने लिया धर्मलाभ, वीडियो कॉल से जुड़े शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। महानवमी के पावन अवसर पर राजधानी भोपाल स्थित मामा के घर यानी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। हर साल की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि की नवमी तिथि पर कन्या पूजन और कन्या भोज का आयोजन पूरे विधि-विधान और श्रद्धा-भाव से किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी शासकीय व्यस्तताओं के कारण दिल्ली में थे, लेकिन उन्होंने इस महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान को नहीं छोड़ा। वह वीडियो कॉल के माध्यम से पूजा अर्चना और आरती में शामिल हुए।
भोपाल निवास पर उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह ने पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कन्या भोज का संचालन किया। खास बात यह रही कि परिवार की नई बहुओं ने भी पहली बार इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेकर धर्मलाभ अर्जित किया। साधना सिंह ने अपने बेटों और बहुओं संग मिलकर कन्याओं के पैर पखारे, उनका पूजन किया और उन्हें प्रेमपूर्वक भोजन कराया। कन्याओं को भोजन कराने के बाद उन्हें उपहार देकर विदा किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us