आज होगा तय, मंत्रीजी की भाषा सही या गलत
विवादित बयान के बाद भी पद पर बने हैं मंत्री शाह, जनता नाराज

भोपाल. मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानियों की बहन बताने के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. आज सुप्रीम कोर्ट में तय हो जाएगा कि मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की भाषा सही है या गलत. हालांकि मंत्री जी के इस विवादित बयान के बावजूद मंत्री जी अब तक पद पर बने हैं, हालांकि जनता इस बयान से काफी नाराज है.
मालूम हो कि मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानियों की बहन बता दिया था. इस मामले में हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे. इस आदेश को लेकर मंत्री विजय शाह ने 14 मई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी. इस मामले की पहली सुनवाई 16 मई को जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच में सुनवाई हुई. मंत्री शाह के वकील मनिंदर सिंह ने दस्तावेज दाखिल करने के लिए समय मांगा, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने तीन दिन का समय देते हुए 19 मई सुनवाई की तारीख निर्धारित की.
मंत्री शाह का वह बयान
मंत्री विजय शाह द्वारा महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानियों की बहन बता दिया था. मंत्री शाह ने संबोधित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा था कि मोदी जी समाज के लिए जी रहे हैं और समाज के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि जिन्होंने हमारी बेटियों के लिए सिंदूर उजाड़े थे, वह कटे फिटे लोगों को, हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई.



