Blog

दिग्विजय के भाई लक्ष्मण सिंह को नोटिस

कांग्रेस हाईकमान ने थमाया नोटिस, जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला पर उठाए थे सवाल

भोपाल. कांग्रेस हाईकमान ने राज्यसभा सदस्य पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस लक्ष्मण सिंह द्वारा जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला पर दिए गए बयान को लेकर दिया गया है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेके्रटरी केसी वेणुगोपाल ने शोकॉज नोटिस जारी कर 10 दिनों में जवाब मांगा है.
दरअसल, पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने 24 अप्रैल को गुना जिले के राद्यौगढ़ में लक्ष्मण सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होते हुए कहा था कि जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला आतंकवादियों से मिले हुए हैं. कांग्रेस को उनसे समर्थन वापस ले लेना चाहिए. लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी को भी सोच समझकर बात करने की नसीहत दी थी. उन्होंने कहा था कि मैं कैमरे के सामने कह रहा हूं, पार्टी को मुझे निकालना हो तो आज निकाल दे. हमारी पार्टी के नेता सोच समझकर बोले नहीं तो उन्हें चुनाव में परिणाम भुगतना पड़ेंगे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us