आज फिर भ्रमण पर निकलेंगे बाबा महाकाल, शाही सवारी में सीएम होंगे शामिल
भोपाल. उज्जैन के राजा बाबा महाकाल आज फिर भ्रमण पर निकलेंगे। दरअसल, आज शाही सवारी निकाली जाएगी। भव्य सवारी में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उज्जैन पहुंच रहे हैं. भव्य शाही सवारी को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है.
आज का दिन उज्जैन के लिए बेहद खास है. भगवान महाकाल की शाही सवारी, जिसमें कुल छह मुखारविंद शामिल होंगे. शाम 4 बजे मंदिर से शुरू होकर सात किलोमीटर लंबे मार्ग से गुजरेगी. इस पूरे मार्ग में भक्तों पर ड्रोन के जरिए फूलों की बारिश की जाएगी.
सवारी में 70 से ज्यादा भजन मंडलियां, साधु-संतों का समूह, पुलिस बैंड और मंदिर के पुजारी-पुरोहित शामिल होंगे. सबसे आगे भगवान चंद्रमौलेश्वर की रजत पालकी होगी, उसके पीछे हाथी पर मनमहेश, गरुड़ रथ पर शिवतांडव, नंदी रथ पर उमा.महेश और अन्य मुखारविंद अलग.अलग रथों पर विराजमान होंगे।
सवारी शुरू होने से पहले मंदिर के मुख्य द्वार पर बाबा महाकाल को सशस्त्र पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. यह एक ऐसा पल होगा, जब पूरा शहर भक्ति में डूब जाएगा। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि यह शाही सवारी निर्विघ्न संपन्न हो सके.



