गौरवशाली इतिहास को दुनिया के सामने लाने की जरुरत: सीएम
सीएम ने किया भोज नर्मदा द्वार का भूमिपूजन

भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज समरधा में भोज नर्मदा द्वार का भूमि-पूजन किया है. सीएम डॉ. यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की पहचान हमारे वीर शासकों से रही है. मध्यप्रदेश का गौरव रहे सम्राट विक्रमादित्य को आज भी न्यायप्रियता, पराक्रम और लोक कल्याण के लिये जाना जाता है, वहीं राजा भोज को महान शिक्षक और योद्धा के रूप में याद किया जाता है. ऐसे में हमारी सरकार ने तय किया है कि हमारे गौरवशाली अतीत को दुनिया के सामने लाने की आवश्यकता है. इसलिए राजधानी भोपाल के प्रमुख मार्गों पर राजा भोज, विक्रमादित्य जैसे महापुरूषों के नाम से द्वार बनाये जाएंगे, जिससे भोपाल और मध्यप्रदेश का गौरवशाली इतिहास हमें पुन: उसी दौर में ले जाए, जिससे मध्यप्रदेश और देश गौरवान्वित हुआ, इससे राजधानी भोपाल को नया स्वरूप भी मिलेगा. कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय विश्वास सारंग, सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, माहापौर मालती राय सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
बता दें नगर निगम भोपाल द्वारा राजधानी में दो मुख्य स्थानों पर प्रवेश द्वार बनवाए जा रहे हैं, पहला गेट नर्मदापुरम रोड समरदा पर बनाया जा रहा है, जिसका आज सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा भूमिपूजन कर दिया है, जबकि दूसरा इंदौर-भोपाल रोड प्रस्तावित है, जिसका भूमिपूजन होना शेष है. इंदौर-भोपाल रोड पर विक्रमादित्य द्वार बनाया जाएगा.



