Blog

आष्टा के 50 भाजपाई सीएम के समक्ष देंगे इस्तीफा!

सीहोर। जिले की राजनीतिक लिहाज से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज जिला मुख्यालय पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, विश्वास सारंग, जिला प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर व सांसद आलोक शर्मा आ रहे हैं. इन सभी जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जिले की आष्टा विधानसभा क्षेत्र के 50 भाजपा कार्यकर्ता सीएम के समक्ष जिला अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपेंगे.
आष्टा विधानसभा से बीजेपी नेता भविष्य कालू भट्ट ने सोशल मीडिया के फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा कि आज सीएम के समक्ष 50 कार्यकर्ता इस्तीफा देंगे. संवाददाता से चर्चा करते हुए भाजपा नेता कालू भट्ट ने बताया कि आष्टा में प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम द्वारा मनमानी करते हुए अतिक्रमण मुहिम चलाई जा रही है. कार्रवाई के दौरान भेदभाव किया जा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं है. इन्हीं सभी कारणों की वजह से हम आज अपना इस्तीफा सौंपेंगे. बता दें दो दिन पहले ही एसडीएम व बीजेपी नेता कालू भट्ट के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us