कमलनाथ के गढ़ से बीजेपी पर कांग्रेस का हल्ला बोल, छिंदवाड़ा में ‘किसान बचाओ आंदोलन’ की शुरुआत

भोपाल. मध्य प्रदेश की सियासत में आज किसानों और आम जनता के मुद्दों को लेकर हलचल तेज हो है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने किसान बचाओ आंदोलन के नाम पर एक बड़ा प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
सुबह 11 बजे से ही छिंदवाड़ा का जेल बगीचा मैदान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और किसानों की भीड़ से खचाखच भर गया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व सांसद नकुलनाथ कर रहे हैं.
खाद की कमी, बिजली बिल को लेकर प्रदर्शन
कांग्रेस का आरोप है कि मोहन सरकार किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं दे पा रही है और जब किसान इसकी मांग करते हैं तो उन पर मुकदमे दर्ज किए जाते हैं. प्रदर्शन में मक्का और मूंग फसलों की सरकारी खरीद में देरी, बारदानों की कमी और बेतहाशा बढ़े हुए बिजली बिल जैसे मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया जा रहा है. इसके अलावा कांग्रेस ने अघोषित बिजली कटौती और बिजली चोरी के झूठे मामलों को खत्म करने की भी मांग की है.
इस बड़े आयोजन के लिए कांग्रेस ने व्यापक तैयारियां की हैं. 51 हजार वर्गफीट में एक विशाल पंडाल लगाया गया है, जिसमें 13 हजार कुर्सियां हैं. मंच पर एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है और दो और स्क्रीन भी हैं, ताकि दूर बैठे लोग भी मंच के कार्यक्रम को देख सकें.



