विवादित बयान में उलझे मंत्री शाह से सीहोर जिलाध्यक्ष ने की मुलाकात

भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया को लेकर दिए गए बयान के बाद से कांग्रेस हमलावर है तो वहीं बीजेपी संगठन भी नाराज बताया जा रहा है. कांग्रेसी नेता लगातार मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. बीती रात तो कुछ कांग्रेसी नेताओं ने भोपाल स्थित मंत्री शाह के बंगले पहुंचे और बाहर लगी नेम प्लेट पर कालीख पोत दी थी। कांग्रेसी नेताओं ने मंत्री शाह को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए मंत्री पद से बर्खास्त किए जाने की मांग की. कांग्रेस के तीखे रवैये को देखते हुए मंत्री विजय शाह के बंगले के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इधर विवादित बयानों में उलझे मंत्री विजय शाह से नजदीकी जिले सीहोर के बीजेपी जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने भोपाल पहुंचकर उनसे मुलाकात की. मुलाकात के फोटो भी जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने सोशल मीडिया के फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किए हैं.
बता दें दो दिन पहले महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए मंत्री विजय शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा था कि मोदी जी समाज के लिए जी रहे हैं और समाज के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि जिन्होंने हमारी बेटियों के लिए सिंदूर उजाड़े थे, वह कटे फिटे लोगों को, हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई. मंत्री शाह के इस बयान के बाद से पूरे देश में आलोचना हो रही है तो कांग्रेस भी हमलावर है.



