Blog

पटवारी का शिवराज पर निशाना, बोले झूठ बोलने के मामले में गूगल पर दूसरा नंबर

जातिगत जनगणना को लेकर उबाल मार रही एमपी की सियासत

भोपाल. केन्द्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना की घोषणा किए जाने के बाद से देश सहित मध्यप्रदेश की सियासत जमकर उबाल मार रही है. जातिगत जनगणना को लेकर बुधवार को पूर्व सीएम व केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिए गए बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने निशाना साधा है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि गूगल पर सर्च करके देख लो झूठ बोलने के मामले में शिवराज जी दूसरे नंबर पर है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने 2 लाख से ज्यादा बार जातिगत जनगणना के बारे में बात की थी, तब पीएम ने कहा जो जतियों की बात करते हैं वहां पापी हैं. योगी जी ने कहा बटोगे तो काटोगे, नितिन गडकरी कहते हैं जो करेगा जात-पात की बात, उसको में मारूंगा लात. मोहन यादव ने कहा था 4 जाती हैं किसान, युवा, महिला और गरीब. लेकिन हमारे नेता राहुल ने कहा था अगर सच में विकास चाइए तो गरीबों की पहचान बहुत जरूरी हैं. पटवारी ने कहा कि ये राहुल गांधी और गरीबों की जीत है. राहुल जी की बात एक दिन का प्रयास नहीं हैं. पटवारी ने कहा कि आजादी के टाइम से कांग्रेस ने सपना देखा था सबको सामान्यत का अधिकार मिले. बीजेपी के नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ नफरत फैलाई है. राहुल गांधी कहते हैं मीडिया में भी एक गरीब वर्ग हैं.
यह बोले थे पूर्व सीएम शिवराज
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रेसवार्ता रख कहा था कि मोदी जी के नेतृत्व में कैबिनेट की राजनीतिक मामलों की समिति ने ये फैसला किया है कि अब जनगणना के साथ जातियों की गणना होगी. जातिगत जनगणना पूरी पारदर्शिता के साथ हागी. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि राहुल जी कह रहे थे विकास का काम अब शुरू होगा. 60 साल तुम्हारी सरकार थी क्या कर रहे थे? तब क्या रियल विकास नहीं हुआ? आज वे कह रहे हैं तेलंगाना में हुआ. राहुल जी तेलंगाना में जातिगत जनगणना नहीं, सर्वे हुआ है. संविधान पढऩे के लिए आप ट्यूशन लगाइए. श्री चौहान ने कहा था कि आज इंडी गठबंधन के नेताओं में श्रेय लेने की होड़ मची है. मैं राहुल जी से पूछता हूं, वर्षों तक कांग्रेस की सरकारें रहीं तब जातिगत जनगणना क्यों नहीं कराई?

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us