सुर्खियों में बना सीहोर कलेक्टर का नवाचार…

भोपाल. नजदीकी जिले सीहोर के कलेक्टर बालागुरू के. का एक नवाचार सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, सीहोर कलेक्टर बालागुरू द्वारा राष्ट्रीय दृष्टिहीनता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में नवाचार किया गया है. इस नवाचार का जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विमोचन किया. इस नवाचार के तहत एक स्वयं नेत्र ज्योति परीक्षण चार्ट तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से कोई भी सामान्य व्यक्ति अपने नेत्रों की ज्योति का परीक्षण स्वयं ही कर सकता है और यह जान सकता है, कि उसे चिकित्सक द्वारा नेत्र परीक्षण कराने की आवश्यकता है या नहीं.
कलेक्टर बालागुरू द्वारा किए नवाचार का यह चार्ट सभी स्वास्थ्य संस्थाओं, स्कूलों, शासकीय कार्यालयों के सभागृह, सार्वजनिक स्थल जैसे रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड के प्रतीक्षालय, सामुदायिक भवनों आदि पर उपलब्ध होगा, जहां आमजनों द्वारा चार्ट में दिए गए निर्देशानुसार स्वयं अपने नेत्रों की ज्योति का परीक्षण करना आसान होगा एवं आवश्यकतानुसार शीघ्र नेत्र परीक्षण करवाने के लिए आमजन प्रेरित होंगे.
सीएमएचओ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि भारत में लगभग 50 लाख व्यक्ति दृष्टिहीन एवं 08 करोड़ व्यक्ति कम दृष्टि से ग्रसित है. आमतौर पर कम दृष्टि वाले व्यक्तियों में अधिकांश व्यक्तियों को यह आभास नहीं होता है कि उनकी दृष्टि अपूर्ण है. इस सामाजिक जागरूकता अभियान के माध्यम से स्वयं दृष्टि परीक्षण के लिए आमजन को जागरूक किया जा सकता है तथा शीघ्र और उचित समय पर परीक्षण से नेत्र बीमारियों की पहचान और उचित उपचार के माध्यम से दृष्टिहीनता के स्तर को कम किया जा सकता है.



