सीएम-पूर्व सीएम के आगमन से पहले बीजेपी नेता की दबंगई

भोपाल. बुदनी विधानसभा के शाहगंज मंडल के मंत्री ने सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के आगमन से पहले दबंगई दिखाई है. बीजेपी नेता की यह दबंगई सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में बीजेपी नेता 3 मिनट 42 सैकंड तक दबंगई दिखाता हुआ नजर आ रहा है.
यह वीडियो दो दिन पूर्व का बताया जा रहा है, जिसमें शाहगंज मंडल में मंत्री गौरव राजपूत अपने साथियों सहित रेत रॉयल्टी ऑफिस में लाठी डंडे बरसाता हुआ दिख रहा है. दबंग बीजेपी नेता ने ऑफिस में जमकर तोडफ़ोड़ भी की. पूरी घटना ऑफिस में लगे सीसी टीव्ही कैमरे में कैद हो गई. करीब तीन मिनट 42 सेकंड के वीडियो में साफ नजर आ रहा है की किस तरह भाजपा नेता रेत रॉयल्टी ऑफिस में अपनी दबंगई दिखा रहा है. बीजेपी नेता ने यह दबंगई सीएम डॉ. मोहन यादव व पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के आगमन से दो दिन पहले दिखाई है.
बता दें यू फोरिया एंड मिनरल्स लिमिटेड कंपनी में केशियर पद पर काम कर रहे सीहोर के पच पिपलिया निवासी राहुल वर्मा पिता प्रेम सिंह ने शाहगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात कंपनी के ग्राम जनवासा स्थित रेत रॉयल्टी ऑफिस में केश काउंटर पर बैठा था तभी रात करीब 12.05 बजे ग्राम नांदनेर निवासी राजवर्धन उर्फ गौरव राजपूत अपने साथियों के साथ डंडे लेकर आए और रेत गाड़ी ग्राम नांदनेर से क्यों निकलती हैं इस बात को लेकर झगडऩे लगे और डंडे लाठियों से तोडफ़ोड़ कर मारपीट की. बता दें आरोपी बीजेपी नेता गौरव राजपूत हाल ही में भाजपा शाहगंज मंडल द्वारा घोषित कार्यकारणी में मंत्री है.
आज आएंगे सीएम-पूर्व सीएम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज भैरूंदा जनपद के ग्राम पिपलानी पहुंचेंगे एवं सामूहिक कन्या विवाह एवं निकाह समारोह में शामिल होंगे. इसी कार्यक्रम में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा भी शामिल होंगे.



