वर्तमान की जगह पूर्व सीएम को सीहोर का आमंत्रण!

भोपाल। राजधानी भोपाल के नजदीकी जिला सीहोर के जनप्रतिनिधि बीजेपी जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा और विधायक सुदेश राय ने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल स्थित निवास पर मुलाकात की है। सीहोर के जनप्रतिनिधियों की पूर्व सीएम से यह मुलाकात प्रदेश भर के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, सीहोर जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा और विधायक सुदेश राय ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को सीहोर जिला मुख्यालय पर विकास कार्यों के भूमिपूजन के लिए आमंत्रित किया है। चर्चा इस बात की है कि प्रदेश के वर्तमान मुखिया तो डॉ. मोहन यादव हैं, बावजूद पूर्व मुखिया को आमंत्रित किया गया। यह आमंत्रण शहर में 56 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के लिए दिया है। 56 करोड़ रुपए के विकास कार्य में सीवेज, डामरीकरण कायाकल्प योजना से नगर की सडक़ें, स्विमिंग पुल, जिम और खिलाडिय़ों के लिए स्टेडियम के कार्य आदि शामिल है।



