Blog

प्रदेश भाजपा को मिला नया सरदार, शर्मा युग का समापन, खण्डेलवाल युग का हुआ उदय

वीडी शर्मा के नाम दर्ज हुआ यह रिकार्ड

भोपाल. मध्यप्रदेश भाजपा को आज नया सरदार (प्रदेश अध्यक्ष) मिल गया है। बीजेपी कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप मे हेमंत खण्डेलवाल के नाम का ऐलान किया. इस ऐलान के साथ ही अब वीडी शर्मा युग के समापन के साथ हेमंत खण्डेलवाल युग का उदय हो गया है.
बता दें बीते दो महीने से प्रदेश भाजपा में नए अध्यक्ष की कवायद पर आज विराम लग जाएगा. मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में नए अध्यक्ष के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई. इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश प्रभारी महेंद्र शर्मा सहित अनेक दिग्गज नेता मौजूद रहे. सभी दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी नेता हेमंत खण्डेलवाल द्वारा नामांकन जमा किया. इस दौरान महज एक ही नामांकन जमा किया गया, लिहाजा आज प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर हेमंत खण्डेलवाल के नाम की घोषणा की गई. इसी के साथ प्रदेश भाजपा का नया सरदार हेमंत खण्डेलवाल के रूप में मिल गया है.
वीडी शर्मा के नाम दर्ज हुआ रिकार्ड
आज प्रदेश भाजपा में वीडी शर्मा युग के समापन के साथ ही हेमंत खण्डेलवाल के युग का उदय हो गया, लेकिन खास बात यह है कि वीडी शर्मा के नाम एक नया रिकार्ड बन गया है. दरअसल, वीडी शर्मा सबसे अधिक समय तक प्रदेश अध्यक्ष बने रहने वाले नेता बन गए हैं. विष्णुदत्त शर्मा 15 फरवरी 2020 को प्रदेश अध्यक्ष बने थे. उनका कार्यकाल 2023 में समाप्त होना था, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते उन्हें एक्सटेंशन मिलता गया.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us