सीएम मोहन यादव को अस्थिर करना चाहते हैं शिवराज!

भोपाल. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बड़ा बयान देकर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मीडिया के समक्ष कहा कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के सीएम मोहन यादव को अस्थिर करना चाहते हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि राजनीतिक रूप से शिवराज जी मप्र में अपने आपको जिंदा रखना चाहते हैं, मोहन यादव जी को अस्थिर करना चाहते हैं. उनके कार्यकर्ता-नेताओं को बताना चाहते हैं कि मैं वापस भी आ सकता हूं. जीतू पटवारी ने कहा कि मूंग खरीदी को लेकर मोहन यादव जी को धन्यवाद, वह हमारे मुख्यमंत्री हैं, हम विपक्ष के हैं, हम विपक्ष का दायित्व निभा रहे हैं. हम उन्हें हमेशा समस्याओं से अवगत कराते हैं, जो दर्द होता है उससे सरकार को जोडऩे का प्रयास करते हैं. मूंग खरीदी की उन्हें धन्यवाद. जो गेहूं का दाम उन्होंने 2700 रुपए कहा था, उसकी मांग करता हूं, धान खरीदी का 3100 का वादा किया था, नहीं खरीद रहे, उसकी मांग करता हूं. सोयाबीन के दाम 6000 कहा था, नहीं दे रहे, उसकी मांग करता हूं. शिवराज जी ने कल कहा कि अमानक बीज, यह किसका पाप है बीजेपी सरकार का. यह उन्हीं का महकमा हैं. आप बयान देकर नहीं बच सकते. शिवराज जी आप बयान देकर किसानों की सिम्फेती नहीं ले सकते, आप देश के कृषि मंत्री है. अमानक बीज घोटाला मप्र में छोटा नहीं, बल्कि 2000 करोड़ का है. यह घोटाला शिवराज सरकार में होती थी, आज मोहन सरकार में हो रही है. यह आरोप नहीं, तथ्य और तर्क के साथ यह मेरी चुनौती है.



