सीएम न रहते 20 साल में दूसरी बार सीहोर कलेक्ट्रेट आ रहे शिवराज

सीहोर. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जिले के दौरे पर आ रहे हैं. केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होकर जिले की बुदनी व इछावर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करेंगे. आपको बता दें जिले की बुदनी व इछावर विधानसभा विदिशा संसदीय सीट में समाहित हैं. विदिशा संसदीय सीट से शिवराज सिंह चौहान सांसद हैं.
खास बात यह है कि शिवराज सिंह चौहान के आज सीहोर कलेक्ट्रेट आने को लेकर राजनीतिक गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है. दरअसल, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री न रहते हुए इससे पहले भी सीहोर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच थे। उस दौरान तत्कालीन कलेक्टर अजय गुप्ता से बंद कमरे में मुलाकात भी की थी। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के सीहोर कलेक्ट्रेट में आगमन के चंद दिनों बाद ही प्रदेश में राजनीतिक तख्ता पलट हो गया था और सत्ता में मौजूद कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के स्थान पर फिर से बीजेपी की सरकार बन गई थी, जबकि मुख्यमंत्री श्री चौहान ही बने थे।
केन्द्रीय मंत्री का दौरा कार्यक्रम
जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार श्री चौहान भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12.20 बजे सीहोर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और कलेक्ट्रेट के जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर एक बजे से 3.30 बजे तक आयोजित दिशा की बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद वह शाम 4.15 बजे इछावर तहसील के ग्राम कांकरखेड़ा पहुंचेगे और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना का निरीक्षण करेंगे. शाम 5.20 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे.