प्रियंका गांधी की नई रणनीति, नरेंद्र सिंह तोमर के गढ़ में ‘बूथ रक्षक’ अभियान

भोपाल. लोकसभा चुनाव की हार के बाद कांग्रेस ने अब अपनी रणनीति बदल दी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बड़ा अभियान शुरू किया है, जिसका नाम है ‘हर बूथ मजबूत’. इस अभियान के तहत देश के पांच राज्यों में एक-एक विधानसभा सीट को चुना गया है और मध्य प्रदेश में इसके लिए सीधा मुकाबला बीजेपी के दिग्गज नेता और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के गढ़ यानी मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट से होगा.
कांग्रेस की यह रणनीति साफ तौर पर बीजेपी के मजबूत किले में सेंध लगाने की कोशिश है. दिमनी सीट इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सीधे तौर पर मध्य प्रदेश के प्रभावशाली नेताओं में से एक नरेंद्र सिंह तोमर से जुड़ी है. चंबल क्षेत्र में 2003 से बीजेपी की सरकार होने के बावजूद कांग्रेस की मजबूत पकड़ रही है. मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट की 8 विधानसभाओं में से 5 पर कांग्रेस के विधायक हैं.
इस अभियान के तहत दिमनी में 20-20 बूथों के क्लस्टर बनाए जाएंगे. हर क्लस्टर के लिए एक बूथ रक्षक नियुक्त किया जाएगा, जिसे प्रियंका गांधी की टीम द्वारा विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. इन बूथ रक्षकों का काम मतदाता सूची की हर गड़बड़ी को दूर करना होगा, ताकि एक भी सही मतदाता छूट न जाए और कोई भी गलत नाम लिस्ट में न रहे. इस अभियान की जिम्मेदारी राजस्थान के पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल को दी गई है. यह कार्यक्रम कांग्रेस के लिए न सिर्फ अपनी खोई हुई पकड़ वापस पाने का, बल्कि बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने का भी एक बड़ा प्रयास है.



