रावण दहन से पहले भोपाल में जला रावण, जांच में जुटी पुलिस

भोपाल. दशहरे के उत्साह के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. शहर के आशिमा मॉल के पास दशहरा मैदान पर शाम को दहन के लिए खड़ा किया गया 51 फीट ऊंचा रावण का पुतला आयोजन से घंटों पहले ही जलकर राख हो गया.
यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक एसयूवी में सवार होकर दो युवक और एक युवती मैदान में पहुंचे. बताया जा रहा है कि तीनों नशे की हालत में थे और उन्होंने पुतले में आग लगा दी. घटना के समय मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची मिसरोद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है, जिसमें आरोपी युवक और युवती पुतले को आग लगाते हुए साफ नजर आ रहे हैं. पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
इस शर्मनाक हरकत से आयोजन समिति और स्थानीय लोग परेशान हो गए. हालांकि समिति ने तय कर लिया है कि शाम के कार्यक्रम पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. आयोजन समिति ने युद्धस्तर पर नया पुतला तैयार करने का काम शुरू कर दिया है. समिति के पदाधिकारियों ने पुष्टि की है कि तय समय पर रावण दहन होगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. शाम को सिंगर दीपिका और पीयूष अपनी प्रस्तुति देंगे.
एक तरफ जहां पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकडऩे का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर आयोजन समिति ने इस विघ्न के बावजूद परंपरा को कायम रखने की पूरी तैयारी कर ली है.



