भोपाल आएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मई महीने की अंतिम तारीख यानि 31 मई को राजधानी भोपाल के दौरे पर आ रहे हैं. दरअसल, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती प्रदेश समारोह के रूप में मनाई जा रही है. कार्यक्रम की शुरुआत 20 मई से हो गई है, जबकि समापन 31 मई को होगा. समापन समारोह राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित होग, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरा कार्यक्रम को लेकर प्रदेश सरकार एक्शन में गई हैं. सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा जंबूरी मैदान पहुंचे, जहां व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए.
लोकमाता देवी अहिल्या के समापन में 31 मई को भोपाल के जंबूरी मैदान में महिला कामगारों के सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कामकाजी महिलाओं का सम्मान करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक दिन पहले सोमवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में बैठक कर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की. सभी आवश्यक तैयारियां और व्यवस्थाएं समयबद्ध व समुचित रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए, जबकि आज सीएम डॉ. यादव व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जंबूरी मैदान पहुंचे और व्यवस्थाओं को देखा.



