Blog

लोगों को सताई रमेश सक्सेना-जसपाल अरोरा के सक्रिय कार्यकाल की याद

सीहोर. सीहोर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को इन दिनों पूर्व विधायक रमेश सक्सेना व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा के सक्रिय कार्यकाल की याद सता रही है. दरअसल, शहर में इन दिनों विद्युत वितरण कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम जारी है, इसके साथ ही बार-बार की बिजली कटौती व बड़े बिलों ने शहर के बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी में डाल रखा है. शहरवासियों की इस परेशानी को सुनने के लिए न तो सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधि आगे आ रहे हैं और न ही विपक्ष के जनप्रतिनिधि.
अब शहर में इस बात की चर्चा हो रही है कि सीहोर विधानसभा क्षेत्र से जब रमेश सक्सेना विधायक थे साथ ही दूसरे नेता तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा सक्रिय थे, तब बिजली की समस्याओं को लेकर हर पल तत्पर रहा करते थे. पूर्व विधायक रमेश सक्सेना व जसपाल सिंह अरोरा के नेतृत्व में कई बार शहरवासियों ने विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय का घेराव, नारेबाजी, पुतला दहन आदि विरोध जताए हैं. लेकिन अब बदलते दौर में मानों यह परिपाटी विलुप्त हो गई है. शहर की जनता की बिजली संबंधित परेशानियों से जनप्रतिनिधियों ने दूरी ही बना ली है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us