जनता के लिए नरेन्द्र सिंह तोमर समर्थक की एसडीएम से बहस, बोले जेल में डाल दो
- आष्टा में अतिक्रमण हटाने का मामला
भोपाल. सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा से बीजेपी नेता व विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर-मंत्री विश्वास सारंग समर्थक भविष्य कालू भट्ट ने जनता के लिए एसडीएम से तीखी बहस कर ली है. अतिक्रमण मुहिम पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए बीजेपी नेता कालू भट्ट ने एसडीएम से कहा कि आप तो मुझे जेल में डाल दो.
बता दें सीहोर जिले के आष्टा में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुहिम चलाई जा रही है। बीते चार दिन से चल रही मुहिम पर भेदभाव के आरोप भी लग रहे हैं। गुरुवार को कार्रवाई के दौरान बीजेपी नेता भविष्य कालू भट्ट व एसडीएम स्वाती उपाध्याय के बीच तीखी बहस हो गई. इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एसडीएम स्वाती उपाध्याय बीजेपी नेता से बोल रहीं हैं कि तेज आवाज में बात मत करों, जिसके जवाब में बीजेपी नेता भट्ट ने कहा कि मेडम मेैं नहीं, बल्कि आप तेज आवाज में बात कर रहीं हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि आप तो मुझे जेल में डाल दो. बहस को बढ़ते देख आष्टा थाना प्रभारी गिरीश दुबे बीच आए और बीजेपी नेता को समझाईश दी.




