
भोपाल. राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर के इछावर क्षेत्र में आधी रात 12 बजे मर्डर हो गया. दो पड़ोसियों के बीच दीवार को लेकर हुए विवाद में एक 45 वर्षीय युवक को पेट में बल्लम मारकर मौत के घाट उतार दिया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए इछावर अस्पताल भेजा गया है.
इछावर मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम रामदासी में रात करीब 12 बजे दो पड़ोसियों के बीच दीवार को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में दोनों ओर से जमकर ल_, चाकू और बल्लम चले. बताया जा रहा है इस विवाद में 45 वर्षीय युवक महेश मालवीय के पेट में बल्लम मारा, जो आर-पार हो गया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना इछावर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए इछावर भेजा. बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.



