अपनी ही नरेन्द्र मोदी सरकार की परेशानी बने मप्र के भाजपाई
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद विवादित बयान देने की मची होड़, कांग्रेस ने कसा तंज

भोपाल. केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के लिए मध्यप्रदेश के भाजपाई परेशानी बनते जा रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आए दिन विवादित बयान देने की होड़ सी मच गई है. विवादित बयान देने की शुरुआत सबसे पहले प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने की, इसके बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, फिर सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते तो अब विधायक नरेन्द्र प्रजापति ने सीजफायर को लेकर सवाल उठा दिए हैं. इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने ट्वीट कर तंज कसा है.
बीजेपी विधायक नरेन्द्र प्रजापति ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व सीजफायर पर सवाल खड़े कर दिए हैं. रीवा के मनगवां से भाजपा विधायक नरेन्द्र प्रजापति ने दावा किया कि भारत ने यूनाइटेड नेशन के आदेश के चलते सीजफायर किया है. विधायक तिरंगा यात्रा के बाद मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस ने तंज कसा है.
खुलासा करें प्रधानमंत्री मोदी
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट कर लिखा कि अब तो भारतीय जनता पार्टी के विधायक नरेन्द्र प्रजापति खुद कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अकस्मात किया गया सीजफायर यूनाइटेड नेशंस के निर्देश पर ही हुआ था, अब तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश को बताना होगा कि मध्यस्थ से भी बड़ा मध्यस्थ कौन था? मगर यह बात सच है कि भारतीय सेना के पराक्रम से हुआ युद्ध जो हमारी जीत में परिवर्तित हो रहा था उसे हार में तब्दील करने की एक साजिश थी, रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री उसका खुलासा करें, कि देश इस जिज्ञासा की वास्तविक हकीकत क्या है?



