Blog

मंत्री शाह, डिप्टी सीएम देवड़ा और सांसद कुलस्ते के बयान का भारी विरोध

सीहोर में फूंका पुतला, इंदौर में पीएम मोदी के पोस्टर में चिपकाई काली पट्टी

भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और सांसद फग्गन सिंह के कुलस्ते के बयानों का भारी विरोध हो रहा है. सेना को लेकर दिए बयानों को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. इंदौर में कांग्रेस ने विरोध जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पोस्टर पर मुंह पर ताला लगाकर आंखों पर काली चिपकाकर प्रदर्शन किया. जबकि रतलाम में महिला कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह की फोटों पर चूडिय़ों का हार पहनाया, वहीं डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का पोस्टर जलाया. जबकि नजदीकी जिला मुख्यालय सीहोर में मंत्री विजय शाह व डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का पुतला दहन किया गया.
मंत्री-डिप्टी सीएम-सांसद के इन बयानों का विरोध
– बीते दिनों मप्र सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानियों की बहन बता दिया था. मंत्री शाह ने संबोधित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा था कि मोदी जी समाज के लिए जी रहे हैं और समाज के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि जिन्होंने हमारी बेटियों के लिए सिंदूर उजाड़े थे, वह कटे फिटे लोगों को, हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई. इस बयान के बाद से देश भर में उनकी आलोचना हो रही है.
– डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे और पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक …. उनके चरणों में नतमस्तक है. डिप्टी सीएम के इस बयान को कांग्रेस ने सेना के शौर्य का अपमान बताया.
– भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने डिंडौरी के अमरपुर में सामूहिक विवाह समारोह के दौरान कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी जी ने जवाब दिया. इस देश के लिए और समाज के लिए, उसकी पूरी क्षमता से, सेना की, हम उसकी बहुत सराहना करते हैं. इस प्रकार के नागरिक या सेना के अधिकारी, हम सब के लिए गौरव का विषय है, भारत के लिए कि पाकिस्तान के जो हमारे आतंकवादी हैं, लोग हैं, उनको उन्होंने मुंह तोड़ जवाब दिया है. सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के इस बयान के बाद से कांग्रेसी फिर से हमलावर हो गई है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us