Blog

भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट के आए अच्छे दिन

भोपाल. राजाभोज एयरपोर्ट के भी अच्छे दिन आ गए हैं. दरअसल, राजाभोज एयरपोर्ट बीते 10 साल पहली बार फायदे में आया है. बीते 10 सालों से एयरपोर्ट को करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा था, लेकिन इस वित्तीय वर्ष राजाभोज एयरपोर्ट को करीब 6 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में राजाभोज एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की संख्या में बढ़ेगी साथ ही सुविधाओं में भी इजाफा होगा.
राजधानी भोपाल स्थित राजाभोज एयरपोर्ट के अब अच्छे दिन आ गए हैं. बीते 10 सालों से लगातार करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहा राजाभोज एयरपोर्ट अब फायदे में आ गया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजाभोज एयरपोर्ट को करीब 6 करोड़ रुपए का आर्थिक लाभ हुआ है. एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी का दावा है कि अगले फाइनेंशियल इयर में यह फायदा बढक़र 10 करोड़ रुपए से ज्यादा हो जाएगा. बता दें वर्ष 2015-16 के दौरान भोपाल से केवल दिल्ली-मुंबई के लिए सीमित संख्या में ही फ्लाइट्स का संचालन होता था, इस वजह से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से सीमित बजट मिलता था और खर्च ज्यादा हो रहा था. साथ ही टिकट महंगे होने की वजह से यात्री भी कम ही सफर करते थे. उस दौरान एयर इंडिया, जेट एयरवेज सहित कुछ ही एयरलाइंस कंपनियां फ्लाइट्स का संचालन करती थी, लेकिन अब इंडिगो जैसी कंपनी भी फ्लाइट्स का संचालन कर रही है साथ ही कम रेट में यात्रियों को टिकट उपलब्ध करा रही है, जिसकी वजह से यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, यही वजह से है राजाभोज एयरपोर्ट 10 साल बाद फायदे में आ गया है.
10 साल बाद हुआ आर्थिक लाभ
एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार साल 2015-16 में राजाभोज एयरपोर्ट को 49.26 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था, जबकि 2016-17 में 46.01 करोड़, 2017-18 में 67.95 करोड़, 2018-19 में 53.81 करोड़, 2019-20 में 37.57 करोड़, 2020-21 में 45.96 करोड़, 2021-22 में 42.64 करोड़, 2022-23 में 33.12 करोड़, 2023-24 में 2.82 करोड़ का घाटा हुआ था, जबकि 2024-25 में 6.93 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us