
भोपाल. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह 76 साल की उम्र में भी पूरी तरह से फिट है. उनकी फिटनेस को लेकर चर्चाएं होती रहती है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आखिरकार उनकी फिटनेस का राज बता दिया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि – उज्जैन में माननीय मोनी बाबा थे जिनके पास में माननीय अर्जुन सिंह जी के साथ व बाद में भी जाता रहा. उनके आश्रम पर एक दोहा लिखा था, वह मुझे आज भी प्रेरित करता है. स्वस्थ जीवन जीने का राज.
कई लोग मुझसे पूछते हैं मेरे फिट होने का राज क्या है. मैं मजाक में कहता था सवा रुपये गुरु दक्षिणा दो तो बताऊंगा. अब वे 25 पैसे का सिक्का कहां से लाये. इससे मैं गुरू जी बनने से बचता रहा, लेकिन आज बिना गुरू दक्षिणा के बता रहा हूं. अगर कर सको तो कभी बूढ़े नहीं होंगे.
आधा खाना खाय के
पूरा पानी पीय
दुगना श्रम और चौगनी हंसी
तो सौ साल जीय