सहज-सरल मामा, कीचड़ में खपते हुए पहुंचे आदिवासियों के बीच

भोपाल. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने सहज और सरल अंदाज के लिए जाने जाते हैं. केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सहजता का एक और वीडियो बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कीचड़ खपते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान खिवनी अभ्यारण के पीडि़त आदिवासियों के बीच पहुंचे हैं, इस दौरान उन्होंने ट्रेक्टर की सवारी भी की है।
बता दें बीते दिनों खिवनी अभ्यारण में आदिवासियों के मकान तोड़ दिए गए थे. इसे लेकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिला मुख्यालय पहुंचे थे, जहां हजारों आदिवासियों ने कृषि मंत्री शिवराज सिहं चौहान को ज्ञापन सौंपकर अपनी परेशानियों से अवगत कराया था. इसी को लेकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिवासियों के बीच पहुंचे. भारी बारिश के बीच शिवराज सिंह चौहान ट्रैक्टर में बैठकर संसदीय क्षेत्र विदिशा के अंतर्गत खिवनी खुर्द गांव पहुंचे. कीचड़ से सने रास्तों पर पैदल चलकर पीडि़त आदिवासियों के घरों का निरीक्षण किया. घरों में हुए नुकसान का जायजा लिया। पीडि़तों से बातचीत कर उनका हाल जाना. अभी अस्थाई बनाए गए घर में आदिवासी बहिनों ने शिवराज सिंह चौहान को भोजन भी कराया.
केंद्रीय मंत्री ने कहा मैं सांसद या मंत्री के रूप में नहीं आपके सेवक के रूप में आपका दर्द बांटने आया हूं. स्थानीय आदिवासियों के साथ मिलकर उन्हें बताया कि राज्य सरकार संवेदनशील है, आदिवासियों के साथ है और गरीब कल्याण हमारा लक्ष्य है. हमारी सरकार किसी भी पीडि़त आदिवासी के साथ अन्याय नहीं होने देंगी. कुछ अधिकारियों ने अमानवीय कार्य किया है, उन्होंने सरकार की छवि खराब का प्रयास किया है, उन्हें दंडित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी से मेरी चर्चा हुई है, वे अत्यंत संवेदनशील है और आदिवासियों का जो नुकसान हुआ है उसका सर्वे कर भरपाई होगी इसी तात्कालिक जो सहायता हो सकती है वो स्वेच्छानुदन से की जाएगी.



