मध्यप्रदेश

बड़प्पन: खाति समाज की धर्मशाला का भूमिपूजन नहीं करेंगे दिग्विजय!

समाज की धर्मशाला में भेंट किए हैं पांच लाख रुपए

सीहोर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने अपनी कार्यशैली की वजह से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. भाजपा के मंत्री-महापौर भी सार्वजनिक मंचों से दिग्विजय सिंह की तारीफ कर रहे हैं. ताजा मामला सीहोर जिले के आष्टा से आ रहा है, जहां एक दिन बाद दिग्विजय सिंह खाति समाज के आयोजन में शामिल होने के लिए आष्टा जा रहे हैं, जहां खाति समाज की धर्मशाला का भूमिपूजन होना है. खास बात यह है कि संसदीय क्षेत्र नहीं होने के बावजूद दिग्विजय ने खाति समाज की धर्मशाला के लिए 5 लाख रुपए दिए, लेकिन इस धर्मशाला का भूमिपूजन नहीं करेंगे.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें लिखा कि – चंद्रवंशी, क्षत्रिय खाती समाज के समाज जनों को अवगत कराया जाता है कि दिग्विजय सिंह 21 अप्रैल सोमवार को आष्टा में हमारी छात्रावास/धर्मशाला पर आ रहे हैं. दिग्विजय सिंह न तो किसी भवन का उद्घाटन न ही शिलान्यास न ही कोई भूमिपूजन करने आ रहे हैं। पूर्व सीएम श्री सिंह ने हमारी निर्माणाधीन धर्मशाला में कक्ष निर्माण के लिए हमारे अनुरोध पर सांसद निधि से 5 लाख प्रदान किए हैं। हमारा क्षेत्र न तो उनकी विधानसभा क्षेत्र में आता है, न ही लोकसभा क्षेत्र में। फिर भी खाती समाज से दिग्विजय सिंह का लगाव बहुत पूर्व से है। इसलिए उन्होंने हमारे समाज को राशि प्रदान की। हमारा दायित्व बनता है कि हम उनका आभार प्रकट करें। इसके लिए हमने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से समय मांगा, उन्होंने स्वयं समय देते वक्त कहा किए मैं भूमिपूजन नहीं करता हूं, आप अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से भूमि पूजन करवाना। मैं उपस्थित रहूंगा। श्री सिंह के कहे अनुसार छात्रावास/धर्मशाला निर्माण समिति ने कार्यक्रम आयोजित कर, आमंत्रण पत्र में उन्हें मुख्य अतिथि बनाया। भूमिपूजन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सभी समाजजनों की उपस्थिति में होगा। कार्यक्रम में पूर्व सीएम को समाज द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us