Blog

दिग्विजय सिंह ने दिया नाम व्योमिका सिंह…

भोपाल। घाटी के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकी हमले का बदला ले लिया है। ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा चहुुंओर हो रही है, खास बात यह है कि इस ऑपरेशन को सेना की महिला अफसरों द्वारा लीड करने के साथ देश भर के पल-पल की जानकारी दी। दोनों महिलाओं अफसरों के इस साहसी कदम के बाद महिलाओं में आत्मविश्वास का माहौल है तो लोग अब अपनी बेटियों के नाम इन दोनों महिला अफसरों के नाम पर रखने की शुरुआत कर चुके हैं। इसी शुरुआत मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हुई, जिसमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मप्र सरकार के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की पोती का नाम विंग कमांडर व्योमिका सिंह के नाम पर रखा है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से स्वयं दी है।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि मेरे सुपुत्र शिवी शर्मा एवं वधू रूपाली शिवी शर्मा को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर कन्यारत्न की प्राप्ति हुई। यह हमारे परिवार के लिए अत्यंत हर्ष व सौभाग्य का विषय है। गत दिवस हमारे निवास पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद माननीय दिग्विजय सिंह एवं अमृता राव जी का आगमन हुआ। उन्होंने हमारी नवजात पौत्री को अपने स्नेहिल आशीर्वाद से अभिषिक्त किया। साथ ही वायुसेना की विंग कमांडर वीरांगना व्योमिका सिंह जी के नाम पर मेरी पौत्री का नामकरण किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us