कृषि मंत्री शिवराज तक पहुंचा बुदना का विवाद…

सीहोर। 17 साल तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे व वर्तमान में केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले की बुदनी विधानसभा क्षेत्र में पकड़ क्या ढिली की कि, अब बुदनी विधानसभा क्षेत्र के विवाद सार्वजनिक होकर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं. एक ऐसा ही मामला बुदनी विधानसभा क्षेत्र का केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचा है.
दरअसल, बुदनी में हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष का चयन होना है. इसके लिए एक बैठक आयोजित की गई, इसमें सभी सकल हिंदू समाज के प्रमुख गणमान्य नागरिक शामिल हुए. इस बैठक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, वायरल वीडियो में बहस और चिल्लाचोट की आवाज आ रही है. हिंदू उत्सव समिति का अध्यक्ष कौन बनेगा, इसे लेकर बहस हो रही है. फिलहाल अभी कोई निर्णय नहीं हो सका, लेकिन बुदनी विधानसभा क्षेत्र का एक धड़ा जरुर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर जा पहुंचा और कृषि मंत्री श्री चौहान को वस्तु स्थिति से अवगत कराया. इधर श्री चौहान ने भी समझाया कि विवाद न करों….



