कांगे्रस जिलाध्यक्ष को नहीं मिलेगा वरिष्ठों का साथ!

सीहोर। जिले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती को कमान संभाले एक साल से अधिक समय हो गया है। इतना लंबा समय बीतने के बावजूद वह अपनी कार्यकारिणी गठित नहीं कर सके हैं। चर्चा है कि उन्हें कार्यकारिणी गठन के बाद अंदरुनी नाराजगी का डर सता रहा है। माना जा रहा है फिलहाल कुछ दिन और वह अपनी कार्यकारिणी गठित नहीं कर सकेंगे, जिसकी प्रमुख वजह वरिष्ठ नेताओं का कार्यकारिणी के मामले साथ नहीं मिलना बताया जा रहा है।
मालूम हो कि एक दिन पहले शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती द्वारा की गई, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला सहप्रभारी दिनेश मेघवानी, पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश परमार, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल शामिल हुए. जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती द्वारा स्वागत भाषण के साथ बैठक की शुरुआत की।
बैठक में बनाई रणनीति
बैठक में सहप्रभारी दिनेश मेघवानी द्वारा कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा कर राणनिती तैयार की गई, जिसमें प्रमुख रूप से जिलों में शेष जिला स्तरीय अनुशासन के मामलों पर विचार/निर्णय एवं कार्यवाही पर चर्चा की गई. मतदाता सूची के प्रभारी नियुक्त कर उनके कार्य को सुचारू प्रारंभ कराने पर रणनीति बनाई गई। घर-घर जाकर मतदाताओं/आमजन से मिलने का समयवद्ध कार्यक्रम बनाया गया। जिले में कांग्रेस कैसे सक्रिय हो एवं आगामी समस्त चुनाव कैसे जीते जाए इस पर गंभीरता के साथ चर्चा कर उचित दिशा निर्देश दिये गये। उपस्थित बैठक में समन्वय समिति के सदस्यगण, आमंत्रित सदस्यगण, समस्त ब्लाक अध्यक्ष उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने-अपने सुझाव साझा किए. बैठक में प्रमुख रूप से हरपाल ठाकुर, गणेश तिवारी, विक्रम मस्ताल, विवेक राठौर, निशांत वर्मा, कमलसिंह चौहान, संजय हवेली, गुलाब बाई ठाकुर, नरेन्द्र खंगराले, कलीम पठान, देवेन्द्र सिंह, रामनारायण शर्मा, जाहिद खान गुड्डु, जितेन्द्र सिंह सोभाखेड़ी, बलवान पटेल, घनश्याम मीणा, मनोज पटेल, कृपाल सिंह सौलंकी, अरविंद सिंह ठाकुर, संतोष पटेल, केके रिछारिया, तुलसी राजकुमार राठौर, भगतसिंह तोमर, डॉ. राजकुमार मालवीय, दीपक पटेल, महेश मुंदीखेड़ी, अशोक भाटी, गजराज परमार, रामचन्दर मीणा, मोतीलाल मालवीय आदि उपस्थित रहे।
स्वयं के विवेक से बनाओ…
अंदरखाने बताते हैं कि जिला कार्यकारिणी को लेकर वरिष्ठ नेताओं से नाम मांगे गए, जिस पर पूर्व जिलाध्यक्ष ने मना करते हुए कहा कि अपने विवेक से कार्यकारिणी बनाएं, जिसका समर्थन बुदनी विधानसभा क्षेत्र के एक वरिष्ठ नेता द्वारा भी किया गया. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कार्यकारिणी कब तक घोषित होगी.



