पॉलिटिकल तड़काप्रशासनमध्यप्रदेश

सीएम डॉ. यादव 7832 मेधावी विद्यार्थियों को देंगे स्कूटी का उपहार

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 11 सितंबर को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में एक कार्यक्रम में 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले 7,832 विद्यार्थियों को मुफ्त स्कूटी प्रदान करने के लिए राशि का वितरण करेंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह और अन्य मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
मध्य प्रदेश में शैक्षिक सत्र 2022.23 से शुरू की गई मुफ्त ई.स्कूटी/आईसीईएस योजना के तहत उन विद्यार्थियों को स्कूटी दी जाती है जिन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा में अपने स्कूल में टॉप किया है। इसमें सभी संकाय के नियमित विद्यार्थी शामिल हैं। बालिका विद्यालयों में एक टॉपर बालिका को, बालक विद्यालयों में एक टॉपर बालक कोए और को-एड (सह.शिक्षा) स्कूलों में एक टॉपर बालिका और एक टॉपर बालक को स्कूटी दी जाती है।
बालिकाओं को मिलेगी स्वास्थ्य स्वच्छता वृतिका
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समग्र शिक्षा की स्वच्छता और हाईजीन योजना के तहत कक्षा 7वीं से 12वीं तक की 20.37 लाख से ज्यादा बालिकाओं को लगभग 61 करोड़ रुपये उनके बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित करेंगे। इस योजना के तहत प्रत्येक बालिका को व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए सालाना 300 रुपये दिए जाते हैं।
छात्राओं के खातों में 7 करोड़ का स्टाइपेंड
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव 20,100 बालिकाओं के बैंक खातों में 7 करोड़ रुपये का स्टाइपेंड भी ट्रांसफर करेंगे। यह राशि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के तहत छात्रावासों में रहने वाली छात्राओं को सालाना 3,400 रुपये की दर से दी जाती है। यह पूरा कार्यक्रम स्कूल शिक्षा और जनसंपर्क विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर सीधा प्रसारित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us