प्रशासनमध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया निवेशकों से सीधा संवाद, धार में 12,508 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले

भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा है कि उनकी सरकार निवेशकों के व्यापार-व्यवसाय की सफलता की गारंटी है। नई दिल्ली में इंटरैक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉच्र्युनिटी इन पीएम.मित्रा पार्क कार्यक्रम में डॉ. यादव ने बताया कि धार में बनने वाले पीएम.मित्रा पार्क के लिए 15 कंपनियों से 12,508 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनसे 18,000 से अधिक रोजगार सृजित होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5एफ विजन फार्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन और फैशन टू फॉरेनद्ध को मध्य प्रदेश सरकार एक मिशन के रूप में अपना रही है। धार में स्थापित होने वाला यह पार्क भारत को विश्व की टेक्सटाइल राजधानी बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है, जिसका भूमि.पूजन जल्द ही किया जाएगा। यह पार्क न केवल रोजगार के अवसर पैदा करेगा, बल्कि प्रदेश के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इन कंपनियों ने दिखाई रुचि
इस इंटरैक्टिव सेशन में ट्राइडेंट, अरविंद मिल्स, सनातन टेक्सटाइल्स, बीएसएल और बेस्ट कॉर्पोरेशन तिरुपुर जैसी प्रमुख कंपनियों ने निवेश की इच्छा व्यक्त की। इन कंपनियों ने 4,500 करोड़ रुपये से लेकर 8 करोड़ रुपये तक के निवेश प्रस्ताव दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश पूंजी निवेश के लिए देश का एक मॉडल स्टेट बन रहा है।
केंद्र और राज्य सरकार का पूरा समर्थन
केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि धार का पीएम.मित्रा पार्क वस्त्र उद्योग की दशकों पुरानी मांग का समाधान है। उन्होंने कहा कि यह पार्क भारत को वैश्विक टेक्सटाइल बाजार में एक नई पहचान देगा। केंद्रीय अतिरिक्त सचिव रोहित कंसल ने बताया कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने पीएम.मित्रा पार्क के लिए निवेशकों से आवेदन लेना शुरू किया है।
प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश देश का 24 प्रतिशत नॉन जीएमओ ऑर्गेनिक कॉटन का उत्पादन करता है और टेक्सटाइल निर्यात में भी लगातार वृद्धि कर रहा है। उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक नीति-2025 के तहत पूंजीगत अनुदानए ब्याज पर सब्सिडी और निर्यात प्रोत्साहन जैसे प्रावधान किए गए हैं।
निवेश के लिए आदर्श राज्य है मध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि मध्य प्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल माहौल है। यहां पर्याप्त भूमि, बिजली, पानी, सडक़ संपर्क, कुशल श्रमिक और सस्ती श्रम दरें उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश संभवत: देश का एकमात्र राज्य है जहां औद्योगिक हड़ताल नहीं होती। मुख्यमंत्री ने निवेशकों को उनके व्यापार के विकास में सरकार के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us