मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में फहराया तिरंगा, पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश

भोपाल। पूरे देश के साथ.साथ आज मध्यप्रदेश में भी 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुख्य समारोह भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित हुआ, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने देश की सुरक्षा और संप्रभुता को लेकर कड़ा संदेश दिया।
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में हाल ही में पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हुए ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा, जो जैसा, उसके साथ वैसा ही हुआ। उनका यह बयान आतंकवाद के खिलाफ भारत की कड़ी कार्रवाई का स्पष्ट संकेत है। इसी तरह उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने जबलपुर में, जबकि राजेंद्र कुमार शुक्ल ने शहडोल में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया। 31 जिलों में मंत्रियों ने और शेष 24 जिलों में कलेक्टरों ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।



