पीएम मोदी पर बनी शॉर्ट फिल्म ‘चलो जीते हैं’ देख भावुक हुए सीएम डॉ. मोहन यादव

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीती रात सिनेपोलिस बंसल प्लाजा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित शॉर्ट फिल्म चलो जीते हैं देखी। फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री काफ भावुक नजर आए और उन्होंने इसे एक अद्भुत प्रयोग बताया। उन्होंने कहा कि यह फिल्म प्रधानमंत्री मोदी के बचपन की परिस्थितियों को इतने कम समय में बखूबी दिखाती है कि दर्शक अतीत से वर्तमान में आकर ठहर जाता है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत 18 से 24 सितंबर तक पूरे प्रदेश में इस फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने इसे एक सराहनीय पहल बताया। मुख्यमंत्री ने कहा यह फिल्म दिखाती है कि कैसे चलो जीते हैं के ध्येय वाक्य को लेकर श्री मोदी ने कठिनाइयों के बीच भी अपने जीवन को सार्थक बनाया। उन्होंने प्रधानमंत्री को कोयले की खदान से निकला हीरा बताते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की।
कम बजट में प्रेरणा का संदेश
फिल्म की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जब फिल्में बड़े बजट और तकनीक के साथ बनती हैं, वहीं यह शॉर्ट फिल्म सीमित संसाधनों से कम समय में बनाई गई है। बिना मध्यांतर की यह फिल्म अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के मूल संदेश को बखूबी पेश करती है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म अतीत को वर्तमान से जोडक़र प्रधानमंत्री मोदी के पूरे जीवन पर प्रकाश डालती है, जिसके लिए इसके निर्माता बधाई के पात्र हैं।
फिल्म में नए कलाकारों का दमदार अभिनय
उल्लेखनीय है कि 2018 में बनी यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से प्रेरित है। इसमें किसी बड़े स्टार कलाकार को नहीं, बल्कि नए कलाकारों को मौका दिया गया है। फिल्म में बालक नरेंद्र ‘नन्हे मोदी’ की भूमिका समर्थ शुक्ला ने निभाई है। यह फिल्म मुख्य रूप से नन्हे नरेंद्र की समाजसेवा की सोच और आदर्शों पर केंद्रित है, जिससे यह दर्शकों के लिए प्रेरणा का एक बेहतरीन स्रोत बन जाती है।



