पॉलिटिकल तड़काप्रशासनमध्यप्रदेशमुद्दा गरम है

सीहोर से 45 किमी दूर आष्टा में विधायक राय का पुतला फूंका

Sehore News : सीहोर। राहुल गांधी के पुतला दहन को लेकर शुरू हुआ सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बस स्टैंड पर हुए इस विवाद के दौरान सीहोर विधायक सुदेश राय पर सार्वजनिक रूप से गाली देने का आरोप लगा है। इस घटना को एक सप्ताह से ज्यादा बीत चुका है, लेकिन राजनीतिक पारा लगातार चढ़ता जा रहा है।
घटना के विरोध में कल सोमवार को आष्टा में महिला कांग्रेस ने विधायक सुदेश राय का पुतला दहन किया और उनके लिए सद्बुद्धि यज्ञ भी किया। महिला कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए विधायक से माफी मांगने की मांग उठाई।
कांग्रेस ने दी 7 दिन की चेतावनी
इस मामले में बीते चार दिन पहले कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि 7 में दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। हालांकि यहां रोचक बात यह है कि इस पूरे मामले से प्रादेशिक नेता जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, उमंग सिंघार ने दूरी बनाए रखी है।
क्या था पूरा विवाद
विवाद की शुरुआत तब हुई जब बस स्टैंड पर राहुल गांधी के एक बयान को लेकर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने.सामने आ गए। इसी दौरान विधायक सुदेश राय पर मातृशक्ति के सामने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा।
बयानबाजी का दौर भी चला
घटना के बाद बयानबाजी का दौर भी चला। पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने एक वीडियो जारी कर विधायक को मर्यादा बनाए रखने की सलाह दी। जवाब में युवा नेता राजकुमार जायसवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि विधायक अपने कार्यकर्ताओं के लिए हर लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने पूर्व विधायक पर भी पलटवार करते हुए कहा कि जिन्हें मर्यादा की बात करनी है, उन्हें उस प्रवक्ता को रोकना चाहिए था जिसने पंडित प्रदीप मिश्रा के बारे में गलत बातें लिखी थीं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us