28 करोड़ की गड्ढों वाली सडक़ पर कांग्रेस की पदयात्रा शुरू

सीहोर। जिला मुख्यालय से श्यामपुर तक बनी 24 किलोमीटर लंबी सडक़ की खस्ताहाली को लेकर कांग्रेस ने आज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में आमजन-किसान न्याय पदयात्रा की शुरुआत चांदबड़ गांव से की गई।
यह पदयात्रा श्यामपुर तहसील तक जाएगी, जहां एक आमसभा के बाद तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। कांग्रेस का आरोप है कि 28 करोड़ रुपये की लागत से एफडीआर तकनीक का उपयोग करके बनी यह सडक़ सिर्फ एक साल में ही पूरी तरह से टूट गई है, जबकि इसके निर्माण की 10 साल की गारंटी दी गई थी। सडक़ पर जगह-जगह हुए बड़े-बड़े गड्ढे आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं।
कांग्रेस ने इसे भ्रष्टाचार का सीधा मामला बताते हुए सरकार पर हमला बोला है। पदयात्रा के दौरान सिर्फ सडक़ की खराब हालत ही नहीं, बल्कि किसानों की फसल बीमा की अपर्याप्त राशि, बढ़ती बिजली की कीमतें, स्मार्ट मीटरों से आ रहे अनियमित बिलों और ग्राम पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को भी उठाया जा रहा है।



