अफसरों से परेशान बीजेपी नेता, सीएम हाऊस तक करेंगे पदयात्रा
- भाजपा नेता ने लिखा, मजबूत हो रही कांग्रेस, अपमानित हो रहे भाजपाई

भोपाल. केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में बीजेपी नेता अफसरों से खासे परेशान हैं और सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं. अपनी सरकार में पैदल यात्रा करने के लिए विवश हो गए हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं की अवहेलना की वजह से कांग्रेस लगातार मजबूत हो रही है.
सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा के बीजेपी नेता भविष्य कालू भट्ट ने सोशल मीडिया के अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि आष्टा क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार एवं कार्यकर्ताओं की अवहेलना एवं विभिन्न विभागों में हो रहे भारी भ्रष्टाचारों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की गुंडागर्दी एवं उनको जिस प्रकार से बचाया जा रहा है उसी को लेकर आष्टा विधानसभा भाजपा बचाओ एवं भ्रष्ट अधिकारियों को आष्टा से भगाओ अभियान की शुरुआत 15 जून दिन रविवार दोपहर 2 बजे से होने जा रही है, जिसमें मैं स्वयं भाजपा का ध्वज लेकर जावर विधानसभा से अपनी यात्रा मुख्यमंत्री निवास तक पैदल करूंगा, जिसमें सैकड़ो की संख्या में कार्य करता और आम नागरिक सम्मिलित रहेंगे.
अपमानित हो रही भाजपा
बीजेपी नेता कालू भट्ट ने लिखा कि मैंने भ्रष्ट अधिकारियों को लेकर विधायक, प्रभारी मंत्री, जिला अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेतृत्व को अवगत करा दिया है, जब तक भ्रष्ट और गुंडे अधिकारी आष्टा क्षेत्र में रहेंगे तब तक आष्टा क्षेत्र में भाजपा अपमानित होती रहेगी, वहीं इससे भाजपा की छवि धूमिल हो रही है एवं कार्यकर्ताओं का अपमान का घूंट पीना पड़ रहा है. कांग्रेस इस आष्टा विधानसभा में मजबूत हो रही है. बता दे दो दिन पहले ही जिला मुख्यालय सीहोर के एक बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया पर नायब तहसीलदार को लेकर अपनी पीड़ा लिखी थी.