Bhopal News : भाजपा ने घोषित की चार जिलों की कार्यकारिणी, बीएल संतोष की भोपाल में बैठकें जारी

Bhopal News : भोपाल. मध्यप्रदेश के जिलों में बीजेपी ने कार्यकारिणी घोषणा की शुरुआत कर दी है. बीती रात रविवार को चार जिलों की कार्यकारिणी की घोषणा की गई है, इन जिलों में देवास, हरदा, सागर ग्रामीण और मऊगंज शामिल हैं. इसके साथ ही बाकी जिलों की कार्यकारिणी भी जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है.
कार्यकारिणी की घोषणा भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के भोपाल दौरे के बाद लिया गया है. रविवार को वे भोपाल पहुंचे और सीधे 74 बंगला स्थित प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के आवास पर गए. यहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह के साथ करीब डेढ़ घंटे तक बंद कमरे में अहम बैठक की. इस बैठक में नई प्रदेश कार्यकारिणी और निगम-मंडलों में नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई. प्रदेश अध्यक्ष बने हेमंत खंडेलवाल को 60 दिन से ज्यादा हो चुके थे, लेकिन अब तक प्रदेश कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पाया था. उनकी टीम अभी भी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की टीम के साथ ही काम कर रही है.
बीएल संतोष का मप्र दौरा सोमवार को भी जारी रहेगा. वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अलावा पार्टी के अन्य पदाधिकारियों और संघ पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. उनके संघ कार्यालय समिधा और प्रदेश बीजेपी कार्यालय जाने की भी संभावना है. इस दौरे और बैठकों के बाद उम्मीद है कि जल्द ही भाजपा की नई प्रदेश कार्यकारिणी का भी ऐलान होगा, जिससे संगठन में नए चेहरों को जिम्मेदारी मिलेगी.



