बेवफा सोनम मुंहबोले भाई को ही दे बैठी दिल, बना लिया खतरनाक प्लान

भोपाल. इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा के मर्डर मामले में नया खुलासा हुआ है. दरअसल, यह खुलासा स्वयं सोनम के भाई ने किया है. बीती रात ही सोनम का भाई इंदौर पहुंचा और सुबह होते ही वह मृतक राजा रघुवंशी के घर जा पहुंचा, जहां राजा की मां से लिपटकर खूब रोया. मीडिया से बात करते हुए सोनम के भाई गोविंद ने नया खुलासा करते हुए कहा कि सोनम तो राज कुशवाह को राखी बांधी थी, राज भी सोनम को दीदी-दीदी कहकर संबोधित करता था. अंदर ही अंदर यह सब कैसे हो गया पता नहीं चला.
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के मर्डर मामले में आज आरोपी सोनम का भाई गोविंद अचानक राजा रघुवंशी के घर पहुंचा, जहां वह उनके परिवार से मिला. सोनम का भाई गोविंद, राजा की मां से लिपटकर रोया. सोनम के भाई गोविंद ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मेरी बहन को फांसी की सजा हो. गोविंद ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मैं कल रात को ही इंदौर आया हूं और आज मैं अपने परिवार (राजा रघुवंशी के परिवार) से मिलने आया हूं.
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए गोविंद ने कहा कि मेरी बहन सोनम और राज कुशवाह के बीच कोई अफेयर नहीं था, वह राज को राखी बांधी थी. गोविंद ने कहा कि राजा के सभी हत्यारों को सजा मिलनी चाहिए. इधर राजा के भाई विपिन ने मीडिया से चर्चा में बताया कि सोनम का भाई गोविंद घर आया था, उसने माफी मांगी. बोला मम्मी जी मेरी बहन ने गलती की है. सोनम ने जो गलती की है उसके लिए उसे सजा ए मौत होनी चाहिए.