मध्यप्रदेश

MP: सागर में बारात आने से पहले प्रेमी के साथ भागी लड़की, गांव वालों ने काटा बवाल, घरों में लगाई आग

NT News world Special report

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक प्रेम प्रसंग के मामले ने हिंसा का रूप ले लिया. उपद्रवियों ने दुकानों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी, इसलिए पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा.

मामला सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र का है. यहां दो अलग-अलग समुदायों के लड़का-लड़की में प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह शुक्रवार की रात को अपने घरों से भाग गए. लड़की के परिजनों ने लव जिहाद के आरोप लगाए हैं. आज (शनिवार,19 अप्रैल) युवती की शादी थी. बारात से ठीक पहले युवक के साथ लड़की भाग गई.

यह मामला सामने आने पर शनिवार को एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों के घरों में जमकर तोड़फोड़ की और घरों में आग तक लगा दी. तनाव काफी बढ़ गया और जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस को सानौधा गांव भेजना पड़ा.

विधायक ने क्या कहा?

सानौधा क्षेत्र नरयावली विधानसभा क्षेत्र में आता है. यहां के विधायक प्रदीप लारिया भी क्षेत्र में पहुंचे और नाराज लोगों को समझाया है. विधायक के मुताबिक वह मान गए हैं.

प्रदीप लारिया ने बताया कि मुस्लिम समाज का एक क्रिमिनल युवक एक युवती को अगवा करके ले गया था.

कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा, ”प्रशासन कानून व्यवस्था और शांति बनाने की कोशिश कर रहा है. स्थिति नियंत्रण में है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.”

भागने की जानकारी मिलने के बाद बवाल
यह बताया गया है कि उग्र भीड़ ने कई घरों को निशाना बनाया, उनमें तोड़फोड़ की और आग भी लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया, मगर स्थितियां तनावपूर्ण बनी हुई हैं. इस क्षेत्र में भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

प्रेम प्रसंग में अलग-अलग समुदाय के लड़के और लड़की के भागने की जानकारी शनिवार सुबह लगी. उस समय लड़की के घरवालों ने अपनी बेटी को घर में नहीं पाया.

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तैनात
कुछ मकानों को आग के हवाले भी कर दिया गया. पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया. एसपी विकास शाहवाल, एएसपी लोकेश सिन्हा, एसडीओपी प्रकाश मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. गांव पूरी तरह छावनी में बदल गया. कई राजनेता भी यहां पहुंचे. पुलिस हालात पर नजर रखे हुए है.

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us