बीबी को वश में करने ले आए बाघिन के पंजे और दांत, पहुंचे जेल

भोपाल. मध्यप्रदेश के सिवनी से जिले से अनोखा मामला सामने आया है, जहां तांत्रिक के कहने पर बीबी को वश मेें करने के लिए बाघ का शिकार कर लिया, बीबी को वश में करते कि उससे पहले ही जेल पहुंच गए.
दरअसल, सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व एरिया में 26 अप्रैल को एक बाघिन का शव मिला था. वन विभाग की जांच में सामने आया था कि बाघिन की मौत तो स्वाभाविक हुई है, लेकिन उसके पंजे काटे गए, दांत निकाले गए और खाल उतारी गई. इस घटना के बाद वन विभाग ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तो पता चला कि 5 लोग जिनें झाम सिंह, राज कुमार, छवि लाल, रत्नेश पार्टे और मनीष उइके ने यह हरकत की है. अमले ने सभी को गिरफ्तार किया.
बीबी को वश में करना था
आरोपी राज और झाम सिंह ने पूछताछ में बताया कि पत्नी को वश में करने के लिए एक तांत्रिक ने कहा था कि बाघ के दांत लेकर आओ, जिससे पत्नी वश में हो जाएगी. जब वह दांत और पंजे लेकर आए तो तांत्रिक ने कहा कि खाल और लाओ, जब वह खाल लेने के लिए गए तो किसी देख लिया और वह पकड़े गए.



