Blog

जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती की स्वीकृति जरुरी नहीं!

सीहोर। सीहोर जिले में बीते तीन-साढ़े तीन दशकों से हासिए पर चल रही कांग्रेस अब भी बदलाव करना नहीं चाहती है. हालांकि, मध्यप्रदेश में सियासी हवाओं ने रुख बदलना शुरू कर दिया है, ऐसे में सीहोर जिले में कांग्रेस अब भी मैं की राजनीति पर अटकी हुई है. यह बात हम नहीं, बल्कि सीहोर में राजनीति की जानकारी व रूचि रखने वाले लोग चर्चाओं के दौरान कह रहे हैं.
दरअसल, 15 जुलाई को जिला कांग्रेस में एक नियुक्ति हुई है. इस नियुक्ति में सीहोर विधानसभा क्षेत्र के जुझारू, सत्तापक्ष के खिलाफ लगातार अपनी आवाज बुलंद करने वाले युवा सक्रिय नेता पंकज शर्मा को जिला कांग्रेस प्रवक्ता बनाया गया है. बकायदा इस नियुक्ति के समाचार प्रिंट मीडिया में प्रकाशित हुए हैं तो साथ ही नियुक्ति पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पोस्ट पर बधाईयों का सिलसिला भी बना हुआ है.
यह पत्र हुआ जारी
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष जैन के लेटर पेड पर 15 जुलाई को जारी नियुक्ति पत्र में लिखा है – प्रिय पंकज शर्मा जी, मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के अनुमोदन से एवं मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक की सहमति से आपको जिला प्रवक्ता सीहोर नियुक्ति किया जाता है.
आशा है आप कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और सिद्धांतों के अनुसार पार्टी के पक्ष में जिले स्तर पर मीडिया में मजबूती से अपना पक्ष रखेेंगे और जिला कांग्रेस कमेटी के समन्वय स्थापित कर कार्य करते रहेंगे.
इस नियुक्ति पत्र में कही भी जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती की सहमति या स्वीकृति नजर नहीं आ रही है. इस नियुक्ति पत्र को देखने के बाद राजनीति के जानने वाले तो यही बोलते सुनाई दे रहे हैं कि इस पत्र में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती की स्वीकृति भी होना चाहिए थी. श्री गुजराती जिला कांग्रेस के शीर्ष पद पर विराजमान है, उनका सम्मान जरुरी है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us