Blog

मानसून की विदाई के बीच एमपी में 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट!

भोपाल. मध्यप्रदेश में इस वक्त मानसून की विदाई का समय है, लेकिन जाते-जाते भी यह कई हिस्सों में जोरदार दस्तक दे रहा है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए प्रदेश के कई संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज दशहरे के दिन भी कई जिलों में पानी गिरने के आसार हैं, जिससे पर्व के उत्साह पर हल्का असर पड़ सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार इस बारिश की वजह पश्चिमी हिस्से में एक लो प्रेशर एरिया का सक्रिय होना है, जिसके साथ एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. सबसे ज्यादा असर 3 और 4 अक्टूबर को देखने को मिल सकता है, जब वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव बढ़ेगा. 3 और 4 अक्टूबर को इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 12 जिलों से मानसून पहले ही विदा हो चुका है. इनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम जैसे जिले शामिल हैं. मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में विदाई के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं, लेकिन अनुमान है कि 10 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश से मानसून विदाई ले लेगा. हालांकि इस बार मानसून ने प्रदेश में 16 जून को दस्तक दी थी. अमूमन 6 अक्टूबर तक मानसून विदा हो जाता है, लेकिन नए सिस्टम बनने के कारण इस बार विदाई की तारीख आगे बढ़ सकती है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us