अहमदपुर मामला: कल मगरदी खुर्द में राजपूत समाज की बैठक

सीहोर। अहमदपुर के ग्राम में नाबालिग से हुए दुष्कर्म व मौत का मामला सामाजिक मुद्दा बन गया है। इस घटना के बाद मृतिका के परिजनों ने मृतिका का शव रखकर थाने के सामने चक्काजाम किया था, जबकि तीन दिन पहले ही अहमदपुर में चार जिलों की कुर्मी समाज द्वारा कैंडल मार्च निकाला। इस कैंडल मार्च में करीब 4-5 हजार समाजजन मौजूद थे। इस दौरान ज्ञापन सौंपा गया। अब कुर्मी समाज के कैंडल मार्च के बाद राजपूत समाज ने भी बैठक रखी है।
करणी सेना के जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि 15 जून को दोपहर 12 बजे ठि. मगरदी खुर्द में बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में सम्मिलित होने के लिए समाजजनों से अपील की गई है. बैठक में आगाणी विषयों को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा।
घटना पर एक नजर
– 2 जून सोमवार को नाबालिग से दुष्कर्म की घटना घटित हुई।
– 3 जून को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई, शाम को थाने के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया।
– 4 जून को कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल पीडि़त परिवार के बीच पहुंचे।
– 5 जून को महिला प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेलए पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।
– 5 जून को कुर्मी समाज की बैठक हुई आयोजित।
– 11 जून को कुर्मी समाज द्वारा कैंडल मार्च निकाला।
– कल 15 जून को राजपूत समाज की बैठक आयोजित की गई है.